दिल्ली पुलिस में लगवाने के नाम पर विधवा महिला से 7.97 लाख रुपये ठगे

स्वदेशी टाइम्स ;हरियाणा के नारनौल के अटेली क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 7.97 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला अब रुपये वापस मांग रही है तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिसकी महिला ने अब पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है।
बहरोड के चावंडी गांव व हालाबाद नांगल कालिया निवासी सविता ने पुलिस शिकायत में बताया कि तिगरा निवासी अजय की उसके जानकार रोहित के साथ मित्रता है। इसलिए वह अजय को जानती थी। एक दिन अजय ने उससे कहा कि उसे दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवा देगा, उसकी वहां अच्छी जान पहचान है। लेकिन इसके लिए कुछ रुपये लगेंगे।
पुलिस शिकायत में महिला ने बताया कि 18 नवंबर 2023 को अजय ने उससे दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के लिए 4 लाख रुपये नकद मांगे। जिसके बाद वह और उसका भाई सुनील तिगरा रुपये देने के लिए गए। उसने चार लाख रुपये लेकर कहा कि तेरा काम अब जल्द ही करवा दूंगा। इसके बाद अजय ने 4 लाख रुपये और देने के लिए कहा।
उसने 2 दिसंबर को 397000 रुपये अपने खाते से निकाल कर अजय के खाते में डाल दिए। आरोप है कि अजय इसके बाद और रुपये की मांग करने लगा। उसने कहा कि उसे 7 लाख रुपये और दे दो, वह तुझे कल ही नौकरी लगवा देगा। लेकिन महिला ने रुपये देने से मना कर दिया। महिला ने अजय से कहा कि तुमने तो कहा था कि कुछ खर्चा लगेगा।
जिस पर अजय ने कहा कि ऐसे ही नौकरी नहीं मिलती है। ऊपर अधिकारियों को पैसे खिलाने पड़ते हैं। उसने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए 15 लाख रुपये लगेंगे। इसके बाद महिला ने कहा कि उसने जो 797000 रुपये दिए हैं, वह वापस दे दो, उसे नौकरी नहीं लगना है। लेकिन अब तक अजय ने रुपये वापस नहीं दिए हैं। अब वह रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।