बिलासपुर गोलीकांड में एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मास्टरमाइंड पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

स्वदेशीटाइम्स, बिलासपुर। बिलासपुर गोलीकांड़ (Bilaspur Firing Case) के शूटर सन्नी गिल को मुख्य आरोपित पुरंजन से मिलने वाले एवं समन्वयक की भूमिका निभाने वाले आरोपित मल्ली को पुलिस ने गुरुवार रात को बद्दी से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में अभी तक गिरफ्तार पुरंजन ठाकुर और उसके साथी संदीप उर्फ सैंडी, मल्ली व शूटर सन्नी गिल शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए। जहां पर अदालत ने चारों को पांच-पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस द्वारा अब इन आरोपितों से कडी पूछताछ करने की संभावना है।