एमसीसी ने जारी किया नीट एमडीएस काउंसलिंग का शेड्यूल, 1 जुलाई से करें रजिस्ट्रेशन
स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट एमडीस काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार नीट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू होगा।
सात जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग के तहत उम्मीदवारों को एक जुलाई से सात जुलाई के बीच रजिस्ट्रेशन करना होगा और शुल्क जमा करना होगा। पंजीकृत उम्मीदवार ही आगे की प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे। दो जुलाई से सात जुलाई के बीच च्वॉइस फिलिंग किया जा सकेगा। वहीं च्वॉइस लॉकिंग का ऑप्शन सात जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा।
10 जुलाई को रिजल्ट
इसके बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 8 जुलाई से 9 जुलाई के बीच होगी एवं इसके नतीजे 10 जुलाई को जारी किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार को आवंटित संस्थान में 11 से 17 जुलाई के बीच रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थी काउंसलिंग से जुड़ी अन्य सभी जानकारी एमसीसी की वेसबाइट पर जाकर देख सकते हैं।