उपराष्ट्रपति दौरा: यहां थम जाएगा यातायात, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात; धारा 144 लागू और ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी

स्वदेशीटाइम्स, साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में कुछ ही देर में शिरकत करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी पहुंचेंगे।
वहीं दो बजे से पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हो गए। सभी कटों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। छतों पर भी पुलिस बल लगाया गया है। कंपनी के बाहर आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं। सड़क से सभी वाहनों को हटा दिया गया।