Quinton De Kock को इस रिकॉर्ड के कारण हमेशा याद रखेगी दुनिया, टी20 क्रिकेट में कर दिया बड़ा कारनामा

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सुपर-8 के मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से था। इस मैच में डिकॉक ने वो कर दिया है जो अभी तक कोई भी विकेटकीपर नहीं कर पाया है।

इस मैच को साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से अपने नाम किया और सुपर-8 के सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 124 रन बनाए और डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

डिकॉक का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की पारी के 18वें ओवर में डिकॉक ने ये मुकाम हासिल किया। इस ओवर में केशव महाराज की गेंद पर उन्होंने रोवमैन पावेल को स्टंप किया। इसी के साथ डिकॉक टी20 इंटरनेशनल में 100 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उनके नाम 18 स्टम्पिंग और 82 कैच हैं। वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है। धोनी के नाम कुल 91 शिकार हैं। उनके नाम 57 कैच और 34 स्टम्पिंग हैं।

इस मामले में नंबर-6

ओवरऑल देखा जाए तो डिकॉक इंटरनेशनल स्टेज पर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों में छठे नंबर पर हैं। उनके नाम 557 शिकार हैं। इस मामले में डिकॉक के ही देश साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर पहले नंबर पर काबिज हैं। बाउचर के नाम 998 शिकार हैं। उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (905), एमएस धोनी (829), कुमार संगाकारा (678) और इयान हिली (628) हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *