Quinton De Kock को इस रिकॉर्ड के कारण हमेशा याद रखेगी दुनिया, टी20 क्रिकेट में कर दिया बड़ा कारनामा

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सुपर-8 के मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से था। इस मैच में डिकॉक ने वो कर दिया है जो अभी तक कोई भी विकेटकीपर नहीं कर पाया है।
इस मैच को साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से अपने नाम किया और सुपर-8 के सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 124 रन बनाए और डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।