मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले युवक की हत्या, आरोपियों ने तेजधार हथियार से दिया घटना को अंजाम

स्वदेशीटाइम्स, बरनाला। जिले के ढिल्लवां-सुखपुरा लिंक रोड पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से एक युवक की हत्या की है। जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची व घटना की जांच की।
मृतक युवक की पहचान बब्बू सिंह 28 वर्षीय पुत्र गुरमीत सिंह निवासी तपा के रूप में हुई है। बब्बू सिंह गांव ढिल्लवां में एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था।
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से करीब एक किलोमीटर दूर लोगों को एक लावारिस स्विफ्ट कार मिली। वाहन सूचना साइट के अनुसार यह कार भरपूर सिंह निवासी ढिल्लवां पत्ती के नाम रजिस्टर्ड है। जिसमें कई हथियार भी दिखने को मिले है।
वारदात का कार से कोई ताल्लुक नहीं
जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात का इस कार से कोई तालुकात है, इसके बारे में अभी तक कुछ सामने नहीं आ रहा है। डीएसपी तपा डाक्टर मानवजीत सिंह सिद्धू की अगुवाई में पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी।