लिथियम बैटरी प्लांट में लगी भीषण आग, 22 की मौत; 5 लोग लापता

सियोल। दक्षिण कोरिया से लिथियम बैटरी प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हैं। स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये आग सुबह 10: 30 बजे लगी थी। हालांकि अब इस आग को बुझा दिया गया है। सियोल के दक्षिण में ह्वासेओंग में बैटरी निर्माता एरिसेल की तरफ से संचालित एक फैक्ट्री में आग लगी थी।
एक लोकल फायर अधिकारी किम जिन-यंग ने कहा, आग लगभग 35,000 यूनिट वाले एक गोदाम के अंदर बैटरी सेल के विस्फोट के बाद शुरू हुई।