NTA जल्द ही जारी कर सकता है सीयूईटी यूजी रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजिनल आंसर-की

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने देश भर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों, डिग्री कलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा – यूजी (CUET UG) 2024 का आयोजन 15 मई से 29 मई तक देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके बाद अब एजेंसी द्वारा इस प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (CUET UG Answer Key 2024) जारी की जानी है।
NTA द्वारा उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट के साथ-साथ आंसर-की जारी किए जाने की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एजेंसी की अन्य परीक्षाओं के पैटर्न के मद्देनजर आंसर-की एक माह के भीतर जारी कर दिए जाते रहे हैं। ऐसे में जबकि परीक्षा 29 मई तक आयोजित की गई थी, उम्मीद की जा रही है कि अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (CUET UG Answer Key 2024) अब कभी भी जारी की जा सकती हैं। इस क्रम में कई मीडिया रिपोर्ट्स में आंसर-की 21-22 जून को जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।