सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

स्वदेशीटाइम्स, बल्लभगढ़। गांव पन्हैड़ा खुर्द में मोहना रोड पर किसी वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
युवक नशे का था आदी
गांव पन्हैड़ा खुर्द निवासी 20 वर्षीय दीपक सुल्फा व शराब पीने का आदी था। वह रोजाना नशा करता था। इसके चलते स्वजन उसे खासे नाराज थे। वह समय पर भोजन भी नहीं करता था। वह सोमवार की रात को भी पूरी तरह से नशा में धुत था।
शराब के ठेके के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
इस बात पर नाराज होकर उसके बड़े भाई ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। वह मोहना मार्ग पर नरियाला-हीरापुर की तरफ जा रहा था। रास्ते में शराब के ठेके के पास उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना छांयसा प्रभारी रणवीर सिंह का कहना है कि उन्होंनें अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।