स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। एसएससी दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, SSB) में एसआई पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। एसएससी की ओर से रीजन वाइस भर्ती परीक्षा की तिथि, डेट, समय एवं एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधित जानकारी साझा कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी रीजन वाइस वेबसाइट पर जाकर इन सबकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इन डिटेल्स को पाने के लिए आवेदनकर्ताओं को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
इस तरीके से चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस, एग्जाम सिटी, टाइम की डिटेल
एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 एग्जाम की सिटी, डेट, समय इत्यादि डिटेल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने रीजन की वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको इससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। इसके बाद जानकारी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 27, 28 एवं 29 जून 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए अभ्यर्थी जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं, तो प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, SSB) में एसआई के कुल 4187 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।