जीजा ने साली को मार डाला, वारदात से पहले दोनों का आपस में हुआ था…

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी साली की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम पैसों के लेनदेन के बाद हुए झगड़े के कारण दिया गया। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को गोली लगने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार सुबह गोली लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रसोइया सचिन कुमार को रविवार को अपनी साली नीतू को गोली मारने के कुछ घंटों बाद पकड़ा गया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) जिंदेंद्र कुमार मीना ने कहा कि सचिन और नीतू के बीच पैसों का विवाद था, जिसके चलते उसने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। मीना ने बताया कि पुलिस सचिन से पूछताछ कर रही है।