शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ गंदा काम, दूसरी लड़की से जब करने लगा विवाह तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

स्वदेशीटाइम्स, सिमुलतला (जमुई)। विगत तीन माह से नाबालिग लड़की से शादी का झांसा और ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप एक किशोरी ने गांव के ही एक 24 वर्षीय युवक पर लगाया है। मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार देर शाम को थाना में मामला दर्ज किया गया है।
आवेदन के माध्यम से पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपित किसी दूसरे लड़की से शादी रचा रहा है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। समाचार संकलन तक पुलिस नाबालिग की मेडिकल जांच एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी थी।