स्पेसएक्स की आठ पूर्व कर्मचारियों ने एलन मस्क पर किया मुकदमा, इन मुद्दों पर दर्ज हुई थी शिकायत

न्यूयार्क। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कंपनी की आठ पूर्व कर्मचारियों ने स्पेसएक्स और इसके सीईओ एलन मस्क के विरुद्ध यौन उत्पीड़न और शत्रुतापूर्ण व्यवहार को लेकर आवाज उठाने पर नौकरी से निकाले जाने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
कंपनी से निकाली गईं कर्मचारियों ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट कोर्ट में 2022 में खुले पत्र में कंपनी के इंट्रानेट पर साझा की शिकायतों का पूरा विवरण दिया है।