विराट कोहली से भी बेहतर निकले अर्शदीप और सिराज, गेंद ही नहीं बल्ले से भी बिखेरी चमक

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। अपने दूसरे मुकाबले में मैन इन ब्लू ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मैच में 6 रन से पटखनी दी थी। पिछले मैच में रोहित शर्मा की सेना ने मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से परास्त कर वेस्टइंडीज का टिकट कटाया।
विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय टीम भले ही टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गई हो पर विराट कोहली की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। कोहली ने 3 मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज से भी कम रन बनाए हैं। टी20 विश्व कप 2024 के 3 मुकाबलों में विराट कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में किंग कोहली ने 5 गेंदों का सामना किया था और वह 1 रन ही बना पाए थे।
इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और वह 4 रन ही बना सके थे। अमेरिका के खिलाफ तो विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला और वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें अपना शिकार बनाया।