विराट कोहली से भी बेहतर निकले अर्शदीप और सिराज, गेंद ही नहीं बल्ले से भी बिखेरी चमक

Spread the love
स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: टी20 विश्‍व कप 2024 में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्‍की कर ली। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। अपने दूसरे मुकाबले में मैन इन ब्‍लू ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को एक लो स्‍कोरिंग मैच में 6 रन से पटखनी दी थी। पिछले मैच में रोहित शर्मा की सेना ने मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से परास्‍त कर वेस्‍टइंडीज का टिकट कटाया। विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय भारतीय टीम भले ही टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गई हो पर विराट कोहली की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। कोहली ने 3 मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्‍मद सिराज से भी कम रन बनाए हैं। टी20 विश्‍व कप 2024 के 3 मुकाबलों में विराट कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में किंग कोहली ने 5 गेंदों का सामना किया था और वह 1 रन ही बना पाए थे। इसके बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने 3 गेंदों का सामना किया और वह 4 रन ही बना सके थे। अमेरिका के खिलाफ तो विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला और वह गोल्‍डन डक पर पवेलियन लौटे। भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया।

गेंदबाज है विराट कोहली से अव्‍वल

दूसरी ओर अर्शदीप सिंह ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 1 चौके की मदद से 13 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। साथ ही इसी मुकाबले में मोहम्‍मद सिराज 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ये दोनों ही गेंदबाज अभी टी20 विश्‍व कप 2024 में रन बनाने के मामले में विराट कोहली से अव्‍वल हैं। हालांकि, विराट कोहली को फॉर्म में वापसी के लिए बस एक मैच ही चाहिए। टी20 विश्‍व कप में उनके आंकड़े जगजाहिर हैं। विराट टी20 विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 30 मैच की 28 पारियों में 67.41 की औसत और 130.52 की स्‍ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed