बीपीएससी हेड टीचर एवं प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी, इन डेट्स में होगा एग्जाम

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। बीपीएससी हेड टीचर एवं प्रिंसिपल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इन दोनों ही पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए नया एग्जाम शेड्यूल घोषित किया गया है। शेड्यूल की जानकारी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
इस अधिसूचना के मुताबिक पहले प्रधान शिक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 जून को होना था जिसे अब 29 जून 2024 को करवाया जायेगा। इसके साथ ही पहले प्रधानध्यापक की परीक्षा 23 जून को होनी थी जिसे भी चेंज करके 28 जून कर दिया गया है। इन परीक्षा तिथियों में बदलाव BCECEB की परीक्षा के चलते किया गया है।
एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
बीपीएससी की ओर से हेड टीचर एवं हेड मास्टर पदों पर जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र जारी होते ही ऑनलाइन माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।कैसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
- बीपीएससी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना। होगा
- अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।
- जानकारी सबमिट होते ही प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।