स्वदेशीटाइम्स, गाजियाबाद। पटेल मार्ग में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग 20 लाख के जेवर और सवा तीन लाख रुपये की नकदी चोरी कर लिए गए। इस मामले में सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता साराश तायल ने बताया कि वह नगर निगम में ठेकेदारी करते हैं। 10 जून को सुबह साढ़े दस बजे वह अपने पिता सतीश कुमार को उपचार के लिए पारस अस्पताल लेकर गए थे।
परिवार के अन्य सदस्य भी दोपहर एक बजे घर से चले गए। शाम को पांच बजे वापस आए तो अलमारी को ताला टूटा हुआ देखा, जिसके अंदर से 20 लाख के जेवर और सवा – तीन लाख की नकदी चोरी कर लिया गया था।
दो कैमरे भी तोड़ दिए गए। उन्होंने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही उन्होंने पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सौंपी है, लेकिन पुलिस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस गंभीरता से प्रयास नहीं कर रही है, उल्टा उनसे ही कह रही है कि और कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरों में आरोपितों की तस्वीर कैर हुई है तो उसे लेकर आएं। जबकि यह कार्य पुलिस को करना है।
बंद फ्लैट से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चुराए
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंद फ्लैट को निशाना बनाकर जेवर और नकदी चोरी कर ली गई। इस मामले में नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता कुलदीप वर्मा ने बताया कि वह ज्योति सुपरविलेज सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं।
पांच जून को उनकी पत्नी और पुत्रवधू शाम को बाजार गए थे। इस दौरान ही घर के अंदर से चार से पांच लाख रुपये के सोने के जेवर और 7,500 रुपये की नकदी चोरी कर ली गई है। उनके बेटे वरुण वर्मा ने बताया कि सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में जो संदिग्ध फ्लैट के पास नजर आए हैं, उनके बारे में पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
एक ही मकान में छह मोबाइल चोरी
गाजियाबाद के मैनापुर में एक मकान में किराए पर रहे पांच लोगों के छह मोबाइल चोरी कर लिए गए। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता नन्नू सिंह ने बताया कि वह मैनापुर में किराए पर रहते हैं।
11 जून को जब वह सो रहे थे तो उनके दो मोबाइल, पड़ोस में रहने वाले प्यारेलाल, साहिबे आलम, हरिओम के एक- एक मोबाइल चोरी कर लिया गया। महिला काजल का मोबाइल और चांदी की पायल भी चोरी कर ली गई है। मधुबन – बापूधाम पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल चोरी का आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
गाजियाबाद के नूर शांति नगर में एक घर से मोबाइल चोरी कर लिया गया। आरोपित को गली में ही पकड़ लिया गया और नंदग्राम पुलिस के सुपुर्द किया गया है। शिकायतकर्ता सरवेश ने बताया कि वह 11 जून को घर में सो रहे थे, इस दौरान ही उनका मोबाइल चोरी कर लिया गया।
आहट होने पर उन्होंने एक व्यक्ति को घर से बाहर निकलते हुए देखा तो उसे रुकने के लिए आवाज लगाई। आरोपित भागने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास सरवेश का मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गौरव के रूप में बताई। आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
एसी के पाइप तोड़े, आरोपित पकड़ा
एक और मामले में गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र में निशान कंपनी के शोरूम में लगे एसी के पाइप को चोरी करने के लिए तोड़ रहा था। आरोपित को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।
निशान शोरूम के सिक्योरिटी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 11 जून की रात को वह गनमैन प्रदीप के साथ शोरूम पर ड्यूटी कर रहे थे।
रात 11:50 बजे खटपट की आवाज होने पर दोनों ने बाहर निकलकर देखा तो एक व्यक्ति एसी के पाइप तोड़ रहा था। उसको तुरंत पकड़ लिया गया और तोड़े गए पाइप बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपित पुनीत है, जो कि नई बस्ती का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि 12-13 दिन पहले उसने गणेश मंदिर के पास भी एसी के पाइप चोरी कर बेचे हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई
गाजियाबाद के घर के अंदर से एक लाख रुपये का सामान चोरी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ विजयनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक गैंड सिटी सोसायटी में रहने वालीं सविता आनंद ने पुलिस को बताया कि उनके घर से एल्यूमीनियम की तीन खिड़की, एक दरवाजा सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान वकील उर्फ अकील ने चोरी कर लिया।
आरोपित से जब चोरी किए गए सामान को वापस करने के लिए कहा तो उसने धमकी दी। आरोपित ने पूर्व में महिला के बेटे को धमकी दी थी, महिला की कार पर स्क्रैच मारे थे। इसकी शिकायत भी थाने में की गई थी लेकिन पुलिस (Ghaziabad Police) ने कार्रवाई नहीं की।