विराट कोहली में है दम या बाबर आजम हैं बम, महामुकाबले का असली किंग कौन? आंकड़ों से जानिए पूरी सच्चाई

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। जिस मैच का इंतजार पूरे क्रिकेट जगत को रहता है वो अब काफी करीब है। इस मुकाबले को नाम दिया जाता है महामुकाबला, यानी भारत और पाकिस्तान का मैच। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नौ जून को दोनों टीमें अमेरिका में न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिडेंगी। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली और बाबर आजम पर होंगी। दोनों अपनी-अपनी टीमों के मुख्य बल्लेबाज हैं।
दोनों को ही मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। अगर विराट कोहली जल्दी आउट होते हैं तो फिर ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। वहीं बाबर के इर्द गिर्द ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी घूमती है। वह आउट तो पाकिस्तान बहुत कमजोर हो जाता है। इसलिए इस मैच से पहले ये जानना जरूरी हो जाता है कि इन दोनों के रिकॉर्ड् क्या कहते हैं। हम आपको पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड्स और भारत के खिलाफ बाबर आजम के रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे।