कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आंसर-की NTA जल्द करेगा जारी, 29 मई तक हुई थी परीक्षा

स्वदेशीटाइम्स, दिल्ली: CUET UG 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय और इनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा – यूजी (CUET UG) 2024 के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (CUET UG Answer Key 2024) जल्द ही जारी की जाएगीं।
एजेंसी ने उत्तर-कुंजियों को जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो परीक्षा समाप्त होने के 5 दिन में आंसर-की जारी किए गए थे। इस वर्ष NTA ने CUET UG 2024 का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को किया गया था। इस क्रम में उम्मीद की जा रही है कि एजेंसी द्वारा अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (CUET UG Answer Key 2024) अब कभी भी जारी की जा सकती हैं।