विराट कोहली की प्रैक्टिस देख थर-थर कांप जाएंगे विरोधी, आयरलैंड ही नहीं बाकी टीमों की भी बढ़ जाएगी टेंशन

Spread the love
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआ 2 जून से हुई थी। भारतीय टीम विश्व कप के अपने पहले मैच में 5 जून को आयरलैंड से टकराएगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। रोहित शर्मा की सेना जीत हासिल करने के लिए लगातार पसीना बहा रही है। बांग्लादेश के विरुद्ध अभ्यास मैच नहीं खेलने वाले विराट कोहली ने मंगलवार को घंटों ट्रेनिंग की, इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया। जिस तरह का अभ्यास कोहली ने किया वो देख सिर्फ आयरलैंड ही नहीं बाकी टीमों के भी पसीने छूट जाएंगे।

विराट ने किया बल्लेबाजी का अभ्यास

भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में करीब 3 घंटे ट्रेनिंग की। इस दौरान विराट कोहली ने सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने नेट्स में 40 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। विराट ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को फेस किया। कोहली ने कंडीशन को समझने के लिए पहले थोड़ा समय लिया। इसके बाद उन्होंने बड़े-बड़े शॉट लगाए।

कंट्रोल में दिखे विराट कोहलीAdvertisement

नेट्स पर विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ बैटिंग की। इस दौरान वह पूरी तरह कंट्रोल में नजर आए। हाल ही में खत्म हुए IPL 2024 में विराट कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की थी। वह 17वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट ने 15 मुकाबलों में 741 रन बनाए थे। ऐसे में विराट कोहली का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। टी20 विश्व कप 2024 में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन

IPL 2024 में विराट कोहली ने ओपनिंग की थी। ऐसे में यह देखना बाकि है कि वह विश्व कप में ओपनिंग करते हैं या फिर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। विराट कोहली अभी टी20 इंटरनेशनल और टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 117 टी20I मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। साथ ही 27 टी20 विश्व कप मैच की 25 पारियों में उन्होंने 1141 रन ठोके हैं।    

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *