बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन, अब विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निगाहें

Spread the love
नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I मैच में 13 रन बनाते ही फटाफट क्रिकेट में अपने 4000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। साथ ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के निशाने पर अब विराट कोहली का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के वाइट-बॉल कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I के दौरान 4000 रन पूरे करके स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के ऑल-टाइम टी20I रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। बाबर कोहली के बाद 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 107 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो बाबर से 5 पारी कम है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन

विराट कोहली – 117 मैचों में 4037 रन बाबर आजम – 119 मैचों में 4023 रन रोहित शर्मा – 151 मैचों में 3974 रन पॉल स्टर्लिंग – 142 मैचों में 3589 रन मार्टिन गुप्टिल – 122 मैचों में 3531 रन

सर्वाधिक चौका लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज

बाबर आजम ने यह उपलब्धि 119वें टी20I अंतरराष्ट्रीय मैच की 112वीं पारी में हासिल की। इस दौरान बाबर का औसत 41.05 और स्ट्राइक रेट 130.15 की रही। बाबर ने इस प्रारूप में तीन शतक और 36 अर्द्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा, बाबर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 400 से अधिक चौके लगाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं, उनके नाम 432 चौके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *