कुरुक्षेत्र में एमए की छात्रा ने लगाया फंदा, लिखा- पिंकू के पास जा रही हूं, खबर जान चौंक जाएंगे आप

स्वदेशी टाइम्स, कुरुक्षेत्र : दीदार नगर में पीजी में रह रही हिसार की युवती ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। वह पिहोवा के डीएवी कॉलेज से एमए अंग्रेजी की पढ़ाई कर रही थी। उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह पिंकू के पास जा रही है। स्वजन का कहना है कि पिंकू उनके कुत्ते का नाम था, जो एक माह पहले मर गया था।
पीजी के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या
पुलिस (Kurukshetra Police) के मुताबिक हिसार की डीसी कालोनी निवासी युवती गीतिका (28) ने पीजी के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पीजी संचालक को जब पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व युवती के स्वजन को दी। स्वजन का कहना है कि गीतिका से रोजाना बात होती थी।
पुलिस ने सी ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जुटाए सुबूत
ऐसी कोई बात नहीं थी कि वह मानसिक रूप से परेशान हो या कोई और कारण हो। थर्ड गेट चौकी प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने सी ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर सुबूत जुटाए हैं।
पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंपा
धारा-174 के तहत कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया। विसरा जांच के लिए मधुबन लैब में भेजा जाएगा। सुसाइड नोट की भी गहनता से जांच की जा रही है।