झकझोर कर रख देगी यह खबर! पटियाला में सात साल की बच्ची के साथ हैवानियत, गाल पर दिखे थप्पड़ के निशान

स्वदेशीटाइम्स, पटियाला। त्रिपड़ी इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आ रही है। इलाके में स्कूटी सवार एक सात साल की बच्ची का अपहरण कर अपने साथ ले गया। जिसके बाद उसने पीड़िता बालिका के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया और उसके साथ मारपीट कर करीब दस घंटे बाद वापस घर भेज दिया।
पुलिस स्कूटी ट्रेस कर रही है ताकि आरोपित की पहचान की जा सके। बच्ची के मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी किरनजीत कौर को सौंपी गई है।
दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची को छोड़ा घर
घटना के अनुसार 9 मई को शाम करीब सात बजे बच्ची घर से साइकिल चलाने की बात कह कर निकली थी। बच्ची का पिता ऑटो चालक है जबकि मां प्राईवेट स्कूल की टीचर है। दो बहनों में पीड़ित बच्ची सबसे छोटी है, जो साइकिलचलाने घर से बाहर निकली थी।
कुछ देर बाद बच्ची दिखाई नहीं दो बाहर आकर देखा लेकिन बच्ची कहीं पर भी नहीं मिली। दिन भर परिवार बच्ची को तलाश करता रहा, कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को शिकायत कर दी थी।
बच्ची के गाल पर थप्पड़ के निशान
दस मई को सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर किसी ने दरवाजा खोल बच्ची को अंदर छोड़ा औरघंटी बजाई। परिवार ने देखा तो बच्ची के गाल पर थप्पड़ मारने के निशान थे। बच्ची ने बताया कि एक स्कूुटी सवार उसे रूमाल सुंघाकर अपने साथ ले गया था, जिसने उसके साथ मारपीट कर गंदी हरकत की थी।
बाद में वही व्यक्ति उसे स्कूटी पर घर छोड़ने आया था। फिलहाल पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करनी शुरू कर दी है ताकि आरोपित को जल्दी पकड़ा जा सके।