Sanju Samson पर दोहरी मार, राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद लगा 12 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगा है। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को मैच में धीमी ओवर गति बरकरार रखी, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
रोमांचक मैच हारे रॉयल्स
बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चार मैच जीते थे और अब उसे पहली शिकस्त मिली।
प्वाइंट्स टेबल का हाल
राजस्थान रॉयल्स को अपने पांचवें मुकाबले में पहली शिकस्त मिली। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अब भी आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज है। वहीं, गुजरात टाइटंस की यह छह मैचों में तीसरी जीत रही। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर जमी हुई है।