‘जिनकी गर्मी शांत हो चुकी, वापस मत आने दीजिए..’, मेरठ में बोले CM योगी; माफियाओं के लिए कही ये बात

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स,  मेरठ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के सरधना में चुनावी सभा काे संबोधित किया। उन्होंने सपा बसपा पर करारे हमले किए। सीएम ने कहा कि कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं ये वही लोग हैं जिन्होंने संजीव बालियान और संगीत सोम को जेल में डाला था। हम सब वे लोग हैं जो व्यक्तिगत मतभेद भुलाकर राष्ट्रधर्म को चुनते हैं।

सीएम ने कहा कि राष्ट्र धर्म के लिए सब कुछ बलिदान कर देंगे। हमें वो सरकार चाहिए जो कांवड़ यात्रा चला सके। हमें कर्फ्यू वाली सरकार नहीं चाहिए। महाराणा प्रताप से सीखिए। घास की रोटी खानी स्वीकार की विदेशी हुकूमत के आगे झुकना नहीं। जिन्होंने व्यापारी और बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया उन्हें चुनने का मौका मत दीजिए। देश और राष्ट्र धर्म से बढ़कर कुछ नहीं।
सीएम ने कहा कि गुमराह करने वालों की बातों में मत आइए। जाति के सौदागर अपने लिए सौदा करके निकल जाएंगे। जिन्होंने जाति और सामाजिकता को छिन्न-भिन्न किया उनका समय खत्म हो जाता है। कोई माई का लाल नहीं जो सुरक्षा में बाल का बांका कर सके।

दुर्दांत माफिया चलता था तो सीएम का काफिला रुक जाता था

जिनकी गर्मी शांत हो चुकी है उनकी गर्मी वापस मत आने दीजिए। जिनके नाम से पहले कर्फ्यू लग जाता था उनकी दुर्गति देखिए। जब दुर्दांत माफिया चलता था मुख्यमंत्री और मुख्यन्याधीश का काफिला रुक जाता था । उसे रगड़कर कोर्ट पहुंचा दिया तब उसकी पैंट गीली हो गई। निर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिलेगी।

जम्मू में दस साल पहले नहीं हो पाती थी सभा

सीएम ने कहा कि मैं जम्मू में अभी सभा करके आ रहा हूं, वहां भी इसी तरह से निश्चिंत होकर सभा की है। क्या यह सभा 10 साल पहले हो पाती,? वहां के लोग लोकतंत्र की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। वहां भी ऐसा ही विकास हो रहा है जैसा मेरठ और पश्चिम में हो रहा है। कांग्रेस ने वहां लोकतंत्र बाधित किया विकास बाधित किया। मोदी जी ने 370 समाप्त किया।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के लिए राष्ट्रधर्म ही सर्वोपरि है। भारत का व्यक्ति कहीं भी जाता है तो सम्मान पाता है। यह सब मोदी के कारण मुमकिन हो रहा है। एक तरफ यहां चार साल से मुफ्त का राशन बंट रहा है, दूसरी तरफ भिखमंगा पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांग रहा है। पाकिस्तान में यह हालात गलत नेतृत्व चुनने के कारण हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *