पश्चिम चंपारण में क्रिकेट के विवाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स, पश्चिम चंपारण:  मझौलिया थाने के महनवा बकुलिया टोला निवासी अबुलैश मियां के पुत्र शमशाद आलम (16) की क्रिकेट के दौरान हुए विवाद में चाकू मार हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के बड़े भाई अरशद आलम के आवेदन पर प्राथमिकी की गई है। इसमें रमपुरवा वार्ड 14 निवासी मासूम, अरशद उर्फ सोनू तथा उसकी मां सायदा खातून को नामजद किया गया है। सभी आरापितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अरशद आलम ने बताया कि मंगलवार को शमशाद क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान मासूम व सोनू से विवाद हुआ। विवाद के कारण शाम को मासूम ने फोन कर बकुलिया जमींदारी बांध के पास बुलाया। उस समय शमशाद राशन लेने के लिए डीलर के यहां जा रहा था।

चाकू निकाल शमशाद की पीठ व सीने पर वार कर दिया

बकुलिया जमींदारी बांध के पास पहुंचने पर सभी आरोपितों ने घेर लिया और चाकू निकाल शमशाद की पीठ व सीने पर वार कर दिया। चीखने-चिल्लाने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन पहुंचे और इलाज के लिए उसे मझौलिया पीएचसी ले गए।

वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया। जीएमसीएच में स्थिति गंभीर होने पर शाम छह बजे चिकित्सकों ने पटना के लिए रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। अरशाद ने बताया कि शमशाद ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उसके पिता कश्मीर में रहकर मजदूरी करते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *