अगले महीने जारी होंगे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, फरवरी में हुई थी परीक्षाएं

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हाल ही में बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे जारी किए गए हैं। अब जल्द ही दसवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजो का एलान करेगा।

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) की ओर से नतीजो का एलान अगले महीने अप्रैल में जारी होने के आसार हैं। संभव है कि बोर्ड 15 अप्रैल, 2024 तक परिणाम घोषित कर दें। इस संबंध में एमपी बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया था कि नतीजों की घोषणा 15 अप्रैल, 2024 तक की जाएगी। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर नतीजों की जांच कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर लॉगिन करके जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। इसके बाद प्रिंटआउट आपके सामने प्रदर्शित किया जाएगा।

MP Board Exam Result 2024: इन डेट्स में आयोजित हुई थी परीक्षा 

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षा 2024 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई और 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, अब तेजी से परिणाम तैयार किए जा रहे हैं।

MP Board 10th and 12th Result 2024: ऐसा रहा था पिछले साल का 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

साल 2023 में एमपी बोर्ड दसवीं कक्षा का पास प्रतिशत 63.2 रहा था। वहीं, बारहवीं कक्षा का पास प्रतिशत 55. 28 फीसदी रहा था। संभव है कि इस साल पास प्रतिशत में पिछले वर्ष के मुकाबले सुधार हो। हालांकि, रिजल्ट कैसा रहता है यह तो नतीजे जारी होने के बाद ही मालूम चल पाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *