चेन्नई से हार के बाद गिल को लगा दोहरा झटका, आईपीएल ने लगा दिया इतने लाख का जुर्माना

Spread the love

एफएनएन, हैदराबाद : आईपीएल 2024 में बुधवार को खेले गए गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मुकाबले में सीएसके ने शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में गुजरात की हार के बाद आईपीएल ने कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया है. दरअसल गुजरात पर आईपीएल ने स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है. आईपीएल की ओर से जारी बयान में आचार संहिता के तहत यह गिल का पहला अपराध है इसलिए उन पर मात्र 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा है.

टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी और उसको 63 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही चेन्नई अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर है.

क्या होता है स्लो ओवर रेट जुर्माना
स्लो ओवर रेट रेफरी की तरफ से तब लगाया जाता है जब कोई टीम निर्धारित टाइम में अपने ओवर पूरे नहीं कर सके इसके लिए दोबारा ऐसी गलती न हो रेफरी जुर्माना लगाते हैं. हालांकि, यह जुर्माना गिल को अपनी जेब से नहीं देना है यह जुर्माना संबंधित फ्रेंचाइजी ही पूरा करेगी. गुजरात टाइटंस का तीसरा मुकाबले हैदराबाद से खेला जाएगा. टीम चाहेगी कि वह अपने तीसरे मैच में जीत हासिल करे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *