पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love

एफएनएन, कन्नौज  : कन्नौज जिले के छिबरामऊ में बिना बताए घर से निकले युवक का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कैरदा रोड पर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पिता ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। टहलते समय ग्रामीणों ने कैरदा रोड के किनारे रामानंद दीक्षित के खेत में जंगली पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटके एक युवक का शव देखा।

इसकी सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त ग्राम रंधीरपुर निवासी सनत कुमार दीक्षित (36) के रूप में की। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पिता रामसुधाकर दीक्षित ने बताया कि सनत कुमार मंगलवार की रात आठ बजे बिना कुछ बताए घर से निकल गया था। वापस न लौटने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया पर पता नहीं चला था। फंदे पर लटके शव का एक पैर जमीन छू रहा था, जबकि दूसरा पैर पेड़ की डाल में फंसा हुआ था। शव की स्थिति देख पिता ने हत्या कर पेड़ से लटका देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

परिजनों ने रिपोर्ट न लिखे जाने तक शव को मौके से नहीं हटने दिया। काफी समझाने के बाद भी जब परिजन नहीं माने तब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बता दें कि सनत कुमार दीक्षित मजदूरी पर शटरिंग लगाने का काम करता था। मां सीता देवी, भाई हीरालाल, अनिरुद्ध, अर्पित, बहन राजवती व सरस्वती का रो रोकर बुरा हाल है। रामसुधाकर भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *