Virat Kohli ने कॉल पर अपनी पत्‍नी अनुष्‍का और बच्‍चों वमिका व अकाय से की बातचीत, देखें खूबसूरत Video

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्‍ली:  विराट कोहली ने सोमवार को आईपीएल 2024 के छठे मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्‍के की मदद से 77 रन बनाए। मैच के बाद कोहली ने अपने पिता होने का कर्तव्‍य निभाया और मैदान से परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बातचीत की।

विराट के डैडी वाली एक्‍सप्रेशन

इस दौरान वीडियो में दिखा कि बच्‍चों का मनोरंजन करने के लिए विराट कोहली ने चेहरे से अलग-अलग तरह के भाव प्रकट किए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। बता दें कि कोहली की उम्‍दा पारी के दम पर आरसीबी ने पंजाब को 4 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी।

ब्रेक के समय में खुश हुए कोहली

विराट कोहली ने प्रसारणकर्ता हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए बताया कि ब्रेक के दौरान उनका समय कैसा बीता। कोहली ने कहा कि कई महीनों के बाद उन्‍होंने आम जिंदगी बिताई। भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि उनको काफी सुकून महसूस हुआ कि वो सड़क पर चले और किसी ने उन्‍हें पहचाना नहीं व सेल्‍फी और ऑटोग्राफ की मांग नहीं आई।

हम ऐसी जगह पर थे, जहां लोग हमें पहचानते नहीं हैं। परिवार के रूप में समय बिताया और दो महीने शानदार बीते। निश्चित ही दो बच्‍चे होने के बाद परिवार के दृष्टिकोण से चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। परिवार के साथ रहना। बड़े बच्‍चे से संपर्क बरकरार रखना। परिवार के साथ समय बिताने का अच्‍छा मौका मिला तो भगवान का आभारी हूं।

टी20 वर्ल्‍ड कप ऑडिशन

विराट कोहली के लिए मौजूदा आईपीएल आगमी टी20 वर्ल्‍ड कप के ऑडिशन की तरह है। कोहली अपने टेस्‍ट में पास होते हुए दिखे जब पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 77 रन की तूफानी पारी खेली। कोहली भारतीय टीम के लिहाज से महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी कोशिश अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए आगे चलकर भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने की होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *