कांपियों की जांच होने वाली है पूरी, यूपी बोर्ड अगले महीने जारी कर सकता है नतीजे

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को नतीजों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संभावना है कि अगले महीने यानी कि अप्रैल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए जाएं। हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं के नतीजों की डेट और टाइम के बारे में कोई एलान तो नहीं किया गया है, लेकिन मूल्यांकन कार्य जल्द ही पूरा होने के चलते और पिछले वर्ष के पैटर्न के आधार पर यह अनुमान है कि नतीजों का एलान अप्रैल के महीने में हो सकता है।
.jpg)
दरअसल, फिलहाल यूपी बोर्ड कांपियों की जांच चल रही है। आगामी, 31 मार्च, 2024 को 10वीं, 12वीं की आंसर-शीट का मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद, संभावना है कि अप्रैल में रिजल्ट का कार्य पूरा करके परिणाम जारी कर दिए जाएं। वहीं, अगर पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो नतीजों का एलान अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 25 तारीख को किया गया था। इसलिए भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे अगले महीने मई में घोषित हो सकते हैं। हालांकि, परीक्षार्थियों को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की डेट और टाइम की डेट घाेषित नहीं की गई है। इसलिए उन्हें सटीक अपडेट पाने के लिए पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
UP Board 10th, 12th Result 2024: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
UP Board Result 2024:यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट – upresults.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर यूपी के लिंक पर क्लिक करें। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा XII) परीक्षा या यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा X) परीक्षा लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। अब अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें। आपका यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।