CA May 2024: फाइनल और इंटर एग्जाम सिटी, ग्रुप और मीडियम में संशोधन कल से, ICAI ओपेन करेगा करेक्शन विंडो

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : सीए फाइनल और इंटर कोर्सेस की मई 2024 परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने दोनों ही कोर्सेस की मई 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण कर चुके छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा चुने गए परीक्षा शहर, ग्रुप और मीडियम में संशोधन का मौका दिए जाने की घोषणा हाल ही में 23 मार्च 2024 को की गई थी। इस क्रम संस्थान द्वारा ICAI CA May 2024 एग्जाम अप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल यानी बुधवार, 27 मार्च से ओपेन की जाएगी।
ICAI द्वारा जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स अपने CA फाइनल/इंटर (ICAI CA May 2024 Exam) परीक्षा फॉर्म में 27 मार्च की सुबह 10 बजे से 29 मार्च की रात 11.59 बजे तक संशोधन कर सकेंगे। इस अवधि में स्टूडेंट्स अपने एग्जाम सिटी, ग्रुप और मीडियम में बदलाव कर सकेंगे।
ICAI CA May 2024 Exam: ऐसे करें संशोधन
ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को अपने पूर्व में सबमिट किए गए CA फाइनल/इंटर (ICAI CA May 2024 Exam) परीक्षा फॉर्म में सुधार करना है, वे ICAI के पोर्टल, eservices.icai.org पर अपनी पंजीकृत यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉग-इन करके संशोधन कर सकेंगे। दूसरी तरफ, इस परीक्षा के विभिन्न अपडेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, icai.org पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स इस वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें।
ICAI CA मई 2024 आवेदन सुधार लिंक
ICAI CA May 2024 Exam: लोक सभा चुनावों के चलते बदला परीक्षा कार्यक्रम
इससे पहले ICAI ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों के लिए मई 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं (ICAI CA May 2024 Exam) के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा 19 मार्च को की थी। नए टाइम-टेबल के अनुसार फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 8 मई को तथा ग्रुप 2 के एग्जाम 10, 14 और 16 मई को आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार, सीए इंटर के नए कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप 1 एग्जाम 3, 9 व 9 मई तथा ग्रुप 2 की परीक्षाएं 11, 15 और 17 मई 2024 को आयोजित की जाएंगी।