UP Board Exam: आधे से ज्यादा यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन पूरा, रिजल्ट जल्दी हो सकता है जारी

स्वदेशी टाइम्स, प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की आधी से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित 13 दिन के आधे से भी कम समय में हो गया है। गुरुवार को सर्वाधिक 43,06,210 कापियों का मूल्यांकन किया गया।इस तरह अब तक कुल कापियों का 59.43 प्रतिशत मूल्यांकन किया जा चुका है। ऐसे में तय समय में मूल्यांकन पूर्ण होने की उम्मीद जताई गई है। मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ, जो 31 मार्च को संपन्न होना प्रस्तावित है। इस अवधि में होली के अवकाश पर तीन दिन मूल्यांकन स्थगित रहेगा। 13 कार्यदिवस में मूल्यांकन कार्य पूर्ण किया जाना है।
अब तक जांची गईं तीन लाख 10 हजार उत्तर पुस्तिकाएं
वहीं प्रतापगढ़ जिले के पांच केंद्रों पर अब तक तीन लाख 10 हजार 372 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। जिले को कुल 5, 63, 209 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुईं थीं। गुरुवार को 66 हजार 925 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को 15 हजार 850, केपी हिंदू इंटर कालेज में 19 हजार 685, राजकीय बालिका इंटर कालेज में सात हजार 569, तिलक इंटर कालेज में 16 हजार 323 तथा पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी में सात हजार 998 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।
कंट्रोल रूम के प्रभारी अनिल कुमार निलय ने बताया कि मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में चल रहा है। प्रभारी डीआइओएस जीआइसी के प्रधानाचार्य कुल श्रेष्ठ तिवारी ने बताया कि पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मूल्यांकन कार्य संचालित है।