महाराष्ट्र बोर्ड कब जारी करेगा बारहवीं के नतीजे, चेक कर लें यहां

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है। फिलहाल, स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से नतीजों की डेट को लेकर कोई सूचना तो नहीं रिलीज गई है लेकिन पिछले वर्ष के पैर्टन पर गौर तो MSBSHSE नतीजों का एलान मई के महीने में कर सकता है, क्योंकि साल 2023 में 12वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे। इसलिए, अगर बोर्ड यही पैटर्न को फॉलो करता है तो नतीजे मई घोषित हो सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल mahresult.nic.in पर नजर बनाएं रखना चाहिए।
Maharashtra Class 12th Result 2024: इन डेट्स में हुए थे एग्जाम
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से बारहवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 तक आयोजित गई हैं। वहीं, फिलहाल दसवीं की परीक्षाएं चल रही हैं, जाे कि कल यानी कि 22 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। वहीं, बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नतीजों की जांच कर सकते हैं।
Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले स्टूडेंट्स को महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट। इसके बाद, प्रवेश पत्र में उल्लिखित महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा का रोल नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करके लॉगइन करें। इसके बाद, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा। अब आगे के संदर्भ के लिए महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परिणाम डाउनलोड करें। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
MSBSHSE 12th Result 2024: रिजल्ट में डिटेल्स होंगी मेंशन
छात्र/छात्रा का नाम, मां का नाम, रोल नंबर, जन्म की तारीख, विषयों का नाम, प्रत्येक विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक, परिणाम की स्थिति और ग्रेड सहित अन्य डिटेल्स नतीजे में प्रदर्शित होगी।