दाऊद इब्राहिम से रिश्ता जोड़कर फूले नहीं समां रहे जावेद मियांदाद, खुलेआम बांधे तारीफों के पुल- बोले- मेरे लिए गर्व…

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिश्ता जोड़ने के बाद फूले नहीं समां रहे हैं। जावेद ने भगोड़े दाऊद की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पूर्व बल्लेबाज ने दाऊद से रिश्ता जुड़ने को बड़े सम्मान की बात बताया है। बता दें कि जावेद के बेटे जुनैद का निकाह दाऊद की बेटी महरुख से हुआ है।
जावेद ने की दाऊद की तारीफ
जावेद मियांदाद ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “मैं उनको दुबई से ही काफी समय से जानता हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी (दाऊद) बेटी ने मेरे बेटे के साथ शादी की है। मेरी बहु काफी पढ़ी-लिखी है। उसने कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की है और उसके बाद उसने एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की।”
बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत में एक वॉन्टेड क्रिमिनल है। मुंबई में साल 1993 में हुए बम ब्लास्ट में दाऊद का बड़ा हाथ रहा था। बताया जाता है कि दाऊद के इशारों पर ही हजारों लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था। मुंबई में हुए ब्लास्ट में 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।