IIT JAM Result 2024 घोषित, आईआईटी मद्रास ने नतीजों के साथ फाइनल आंसर-की भी रिलीज, ये है चेक करने का आसान तरीका

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली:  आईआईटी मद्रास ने JAM एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स एग्जाम के लिए रिजल्ट की घोषणा आज, 20 मार्च, 2024 को कर दी गई है। संस्थान ने नतीजों के साथ-साथ फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर रिलीज की है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच करने के साथ-साथ आंसर-की को भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि JAM एग्जाम 2024 का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था।

रिजल्ट और अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे- आवेदन संख्या और पासवर्ड को एंटर करना होगा। इसके बाद नतीजे और फाइनल आंसर-की पोर्टल पर प्रदर्शित हो जाएगी। बता दें कि आईआईटी JAM 2024 उत्तर कुंजी 19 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी। इसके बाद, उम्मीदवारों को 28 फरवरी, 2024 तक आपत्तियां उठाने का मौका दिया जाएगा। वहीं, नतीजों का एलान आज, 20 मार्च, 2024 को कर दिया गया है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार नतीजों की जांच कर सकते हैं।

IIT JAM Result 2024: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज “उम्मीदवार JOAPS पोर्टल पर अंतिम अंक लिंक पर क्लिक करें। अब आपको JOAPS पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। अब आपका IIT JAM फाइनल मार्क्स 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए इसकी हार्डकॉपी प्राप्त करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *