सिर में था दर्द तो लगवाया इंजेक्शन, महिला की अब हुई ऐसी हालत; शरीर ने भी छोड़ा साथ
स्वदेशीटाइम्स, टेक्सस: कई बार हम एक बीमारी को ठीक करने के लिए ऐसे उपचार का सहारा लेते हैं जिससे वह बीमारी और भी बढ़ जाती है या एक नई बीमारी को जन्म दे देती है। कभी-कभी एक छोटी बीमारी भी हमारे लिए जानलेवा हो सकती है। यह खबर भी उसी बीमारी को लेकर है।
पीपल मैगज़ीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलिसिया हैलॉक ने इंस्टाग्राम पर अपना दुखद अनुभव साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि मांसपेशियों को जमा देने वाली प्रसिद्ध दवा सबसे पहले उनके माइग्रेन को कम करने के लिए दी गई थी।
तीन बच्चों की मां ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे एक दुर्लभ जटिलता हो गई है। उन्होंने कहा कि शरीर में यह जटिलता मांसपेशियों और गर्दन तक फैल गई और गार्डन न घूमना, पलकों का झुक जाना, आंखों से कम दिखाई देना, चक्कर आना और बोलने में परेशानी सहित कई समस्याएं पैदा हो गईं हैं।
पीड़िता हैलॉक को कराया गया ICU में भर्ती
पीड़िता हैलॉक ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि लगातार निगरानी रखने के लिए मुझे आईसीयू में रखा गया है। मेरे फेफड़ों और गले में फंसे सभी बलगम को बाहर निकालने के लिए मेरे गले में 6 ट्यूब डाली गईं हैं। गले में फीडिंग ट्यूब भी लगाई गई ताकि डॉक्टर उचित पोषण दे सकें।
