सीबीएसई दसवीं रिजल्ट पर ये रही ताजा अपडेट, जानें अप्रैल या फिर किस महीने में होगा जारी

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं हाल ही में समाप्त हो चुकी हैं। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस कक्षा की कांपियों की जांच पूरी करके रिजल्ट तैयार किया जाएगा। संभावना है कि इस शैक्षणिक सत्र के लिए नतीजों का एलान मई के महीने में किया जाए। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं रिजल्ट का मंथ, डेट और टाइम के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजों का एलान अप्रैल के बाद मई के महीने में हो सकता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकरिक वेबसाइट पर नतीजों की जांच कर सकेंगे। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू हुई थीं, जो कि 13 मार्च, 2024 तक कंडक्ट कराई गई थीं। वहीं, अब परिणामों का एलान किया जाएगा।
सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.cbse.gov.in/जाना होगा।अब सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 परिणाम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, फिर रोल नंबर और लॉगिन विवरण दर्ज करें। अब आगे के संदर्भ के लिए सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं।
पिछले साल इस डेट को जारी हुए थे परिणाम
सीबीएसई बोर्ड की ओर से पिछले साल, 2023 में दसवीं कक्षा के परिणाम 12 मई को घोषित किए गए थे। इस कक्षा के लिए पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा था। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से फिलहाल 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। यह एग्जाम भी 15 फरवरी, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि 2 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी। इसके बाद 12वीं कक्षा का भी रिजल्ट तैयार करके घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की डेट जानने के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट करते रहें।