प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टॉपर्स एवं रिजल्ट की होगी घोषणा, लिंक वेबसाइट पर होगा एक्टिव

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से छात्रों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स एवं पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक और साथ ही 25 मार्च को होली के त्योहार के चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 12th रिजल्ट 20 से 24 फरवरी 2024 के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होते ही छात्र मांगी गयी डिटेल दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट सक्षम अधिकारी एवं संबंधित मंत्री की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किये जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट से संबंधित सभी डाटा की जानकारी साझा की जाएगी। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी स्ट्रीम- साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स से अलग-अलग टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की जानकारी भी साझा की जाएगी।

लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा एक्टिव
  • बीएसईबी की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी होने के बाद नतीजे प्राप्त करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर एक्टिवेट किया जायेगा। इसके बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से परिणाम चेक कर सकेंगे-
  • बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको 12th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

13.18 लाख स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार

आपको बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 13.18 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ ही घोषित कर दिया जाएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *