16 करोड़ से संवरेगा जयपुर हाईवे से जोड़ने वाला यह मार्ग, लोक निर्माण विभाग ने दी मंजूरी
स्वदेशीटाइम्स, आगरा: आगरा-जयपुर हाईवे से कौरई, मलिकपुर, जाजऊ, सरसा, मसेल्या, जैंगारा होते हुए किरावली-कागारौल को जोड़ने वाले मार्ग के दिन बहुरेंगे। 12.8 किमी लंबे मार्ग का जीर्णोद्धार 16.58 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। विभाग ने 4.14 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर दी है।
शमसाबाद में वनखंडी महादेव मंदिर के सुंदरीकरण के काम का भूमि पूजन बुधवार को सांसद राजकुमार चाहर ने किया। 1.22 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का सुंदरीकरण होगा। भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्रवासियों के निरोगी रहने की कामना की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक डा. राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, गौरीशंकर, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
