जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप जल्द हो सकती है जारी, इन डेट्स में होगा एग्जाम

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) सेशन 2 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक किया जाना है। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि एग्जाम में अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में एनटीए की ओर से जल्द ही एग्जाम इंटीमेशन सिटी स्लिप कभी भी जारी की जा सकती है।
- जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी होते ही आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपको लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- ऐसा करते ही सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड के रूप में नहीं कर सकते प्रयोग
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप केवल परीक्षा शहर की जानकारी के लिए जारी की जाती है। इसका प्रयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। एडमिट कार्ड अलग से एनटीए की ओर से एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे जिसे आपको एग्जाम सेंटर पर साथ लेकर जाना है। एडमिट कार्ड के साथ ही आपको एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।