भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानलेवा हमला करने के आरोप में दर्ज था मुकदमा
स्वदेशीटाइम्स, मुजफ्फरनगर: भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया। इसके बाद कोर्ट ने जमानत पर उन्हें रिहा करने के आदेश दिए। कोर्ट ने पूर्व विधायक सहित मामले में छह आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय कर दिए।
थाना शाहपुर पुलिस ने मामले की विवेचना कर साक्ष्य न मिलने की बात कहते हुए कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट लगा दी। इसके विरुद्ध वादी पक्ष ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को तलब करने की मांग की थी।
इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को तलब किया था। 27 सितंबर 2023 को सभी आरोपित एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने पूर्व विधायक के पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे।
