यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई संपन्न, धोखाधड़ी के मामलों में दिखी भारी गिरावट

स्वदेशी टाइम्स,नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। पूरे राज्य में सफल परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक करवाया गया है। परीक्षाओं के सफल आयोजन की ओर से बोर्ड की ओर से निगरानी के लिए राज्यभर में 8,265 परीक्षा केंद्रों के 1.35 लाख परीक्षा कक्षों में वॉयस रिकॉर्डर और 2.90 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों के साथ निगरानी की गई।