Bihar Board 12th Topper List : पिछले साल तीनों स्ट्रीम में गर्ल्स ने किया था टॉप, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली :  बिहार बोर्ड 12वीं के लाखों परीक्षार्थी इस वक्त नतीजों की राह देख रहे हैं, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, BSEB की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षाफल की कोई डेट और टाइम का एलान नहीं किया है, लेकिन पिछले वर्ष 21 मार्च, 2024 को रिजल्ट जारी होने के चलते यह संभावना जताई जा रही है कि नतीजे इसी महीने के आखिर तक घोषित हो सकते हैं। रिजल्ट के साथ टॉपर की सूची भी रिलीज की जाएगी। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट और किस स्ट्रीम में किसने टॉप किया था।

साल 2023 में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 83 फीसदी रहा था। तीनों स्ट्रीम यानी कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने टॉप किया था। साइंस में आयुषी नंदन टॉपर रहीं थीं। आयुषी ने 474 अंक प्राप्त किए थे। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने टॉप किया था। दोनों ने ही समान अंक 475 अंक हासिल कर 95% अंक प्राप्त किए थे।बीएसईबी कक्षा 12वीं आर्ट्स परिणाम में Mohaddesa ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। Mohaddesa ने 475 अंकों या 95% अंकों के साथ टॉप किया था।

होली के पहले जारी हो सकता है रिजल्ट 

बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा का परिणाम होली के पहले घोषित हो सकता है, क्योंकि पिछले वर्ष 21 मार्च को नतीजे जारी हुए थे तो इसलिए इस साल भी यही उम्मीद है कि ऐसा हो सकता है। वहीं, होली का त्योहार 24 और 25 मार्च, 2024 को है। यही वजह है कि त्योहार के पहले परिणामों की घोषणा हो सकती है। फिलहाल अगले सप्ताह से 12वीं कक्षा के टॉपर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *