UPSC CSE Prelims 2024: आज शाम 6 बजे तक ही कर सकेंगे यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली :  यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2024) में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 5 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अब बुधवार, 6 मार्च 2024 की शाम 6 बजे तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा के लिए पंजीकरण के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान और जरूरी सुधार या संशोधन भी आज ही करना होगा। बता दें कि UPSC ने CSE और IFS परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण (UPSC CSE Prelims 2024) के लिए अधिसूचना 14 फरवरी को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए आखिरी तारीख 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। हालांकि, आवेदन के आखिरी दिन ही आयोग ने पंजीकरण की अंतिम तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है।

UPSC CSE Prelims 2024: आवेदन आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल पर

ऐसे में जो उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2024) में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे UPSC की वेबसाइट से सम्बन्धित परीक्षा अधिसूचना को डाउनलोड करके इसमें दिए गए सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद पंजीकरण के लिए आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करें और फिर इस पोर्टल पर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करें। फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *