IPL-2024 से पहले चेन्नई पहुंचे धोनी:फ्रेंचाइजी ने फोटो पोस्ट कर ऐलान किया; 22 मार्च को RCB से ओपनिंग मैच

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, देहरादून : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग-2024 की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। इस बात का ऐलान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार को अपने अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट में धोनी का फोटो पोस्ट करके किया।

CSK के कप्तान धोनी एक-दो दिन में ट्रेनिंग कैंप से जुड़ सकते हैं। इससे पहले, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड ट्रेनिंग कैंप से जुड़ चुके हैं।

CSK ने यह फोटो पोस्ट करके धोनी के पहुंचने की जानकारी दी।
CSK ने यह फोटो पोस्ट करके धोनी के पहुंचने की जानकारी दी।

एक हफ्ते से चल रहा है ट्रेनिंग कैंप
यहां चेपॉक स्टेडियम में टीम का एक हफ्ते से ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। कैंप में ऋतुराज गायकवाड और तेज गेंदबाज दीपक चाहर जैसे आधा दर्जन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सिमरजीत सिंह (तेज गेंदबाज), राजवर्धन हंगरगेकर (ऑलराउंडर), मुकेश चौधरी (तेज गेंदबाज), प्रशांत सोलंकी (स्पिनर), अजय मंडल (ऑल-राउंडर) का नाम शामिल था। अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कैंप से जुड़ने जा रहे हैं।

CSK ने गायकवाड का यह फोटो पोस्ट करते हुए उनके चेन्नई पहुंचने की जानकारी दी थी।
CSK ने गायकवाड का यह फोटो पोस्ट करते हुए उनके चेन्नई पहुंचने की जानकारी दी थी।
तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी और राजवर्धन हंगरगेकर भी कैंप से जुड़ चुके हैं।
तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी और राजवर्धन हंगरगेकर भी कैंप से जुड़ चुके हैं।

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी में दिखे थे धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पिछले हफ्ते जामनगर में साक्षी धोनी के साथ मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में देखा गया था। वे डांडिया खेलते नजर आए थे।

धोनी पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने जामनगर पहुंचे थे।
धोनी पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने जामनगर पहुंचे थे।

RCB से ओपनिंग मैच खेलेगी टीम
IPL का मौजूदा सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। BCCI ने लीग के पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है। ओपनिंग मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा।

22 मार्च से शुरू होगा मौजूदा सीजन
IPL का मौजूदा सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। BCCI ने भारतीय लीग के पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्न्ई में खेला जाएगा।

CSK ने पिछले साल जीता था 5वां खिताब
CSK ने पिछले सीजन के फाइनल में GT को हराकर 5वां IPL टाइटल जीता था। टीम अब तक 5 IPL टाइटल जीत चुकी है और मुंबई इंडियंस के बाद अब तक की दूसरी सबसे सफल टीम है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *