UP Board Result: जानें कब आएगा हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट, बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच 16 मार्च से

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। ये बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी। इस बीच परिषद की तरफ से हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ऐसे में उम्मीद की रही है कि इस बार परीक्षाफल (UPMSP UP Board 10th 12th 2024 Results) जल्द घोषित किया जा सकता है।

UP Board 10th, 12th Result 2024: कॉपियों की जांच 16 मार्च से

UPMSP सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा सोमवार, 5 मार्च 2024 को साझा की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से आरंभ होकर 31 मार्च 2024 तक कुल 13 कार्य-दिवसों में समाप्त होगा। बोर्ड द्वारा 24 से 26 मार्च तक होली की छुट्टियों के दौरान मूल्यांकन न किए जाने की जानकारी दी गई है। इस माह के आखिर तक मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने पर UPMSP द्वारा परिणाम (UP Board 10th,12th Results 2024) घोषित किए जाने की तैयारियां की जाएंगी।

UP Board 10th, 12th Result 2024: जानें कब आएगा रिजल्ट?

उत्तर प्रदेश हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच का काम पूरा होने के बाद नतीजों की घोषणा 3 सप्ताह बाद किए जाने के पैटर्न पिछले कुछ वर्षों के दौरान देखने को मिला है। ऐसे में इस वर्ष जबकि मूल्यांकन कार्य 31 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगा तो दसवीं और बारहवीं के परीक्षाफल (UPMSP 10th, 12th Results 2024) की घोषणा पिछले वर्ष की तरह ही 25 अप्रैल के आसपास की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक अपडेट के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *