पाकिस्तान में होगा गजवा-ए-हिंद, मुसलमान देशों को मिटा देंगे, ‘लाल टोपी’ जैद हामिद क्यों बौराया?

Spread the love

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लाल टोपी के नाम से कुख्यात जैद हामिद ने गजवा-ए-हिंद को लेकर जमकर जहर उगला है। इस बार उसके निशाने पर मुसलमान देश हैं, क्योंकि वे पाकिस्तान की तरह बर्बादी की दहलीज पर नहीं खड़े हैं। सऊदी अरब जैसा कट्टर इस्लामिक देश भी अब मॉडरेट इस्लाम की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मुसलमान देशों की कट्टर इस्लाम से बढ़ती दूरियों को देखते हुए जैद हामिद ने खलीफा शासन लागू करने की मांग की। उसने कहा है कि गजवा-ए-हिंद की शुरुआत पाकिस्तान से होगी और सभी इस्लामिक देशों का अस्तित्व मिटा दिया जाएगा।

जैद हामिद ने गजवा-ए-हिंद को लेकर क्या कहा

जैद हामिद ने कहा, “आपको बताया था कि किस तरह सईदी रसूलुल्लाह ने पूरी उम्मत को हदीस में 100 से ज्यादा इन जहन्नुम के … से खबरदार किया था। उनमें एक बहुत बड़ी दलील यह है, क्यूंकि इस्लाम में कौमियत की बुनियाद पर रियासतें हराम हैं, लिहाजा हम मुसलमान दुनिया को तबाह करना चाहते हैं, ताकि यहां खिलाफत कायम कर सकें। गजवा-ए-हिंद तो पाकिस्तान के खिलाफ होगा, क्योंकि पाकिस्तान हिंद का हिस्सा था। बिलकुल इसी तरह, बाकी मुसलमान मुमालिक (देशों) को तबाह करने के लिए, लिहाजा जो मुसलमान मुमालिक आज बने हुए हैं इनको तबाह करने की जरूरत है, ताकि हम खिलाफत कायम कर सकें।”

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *