टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे गेंदबाज ने किया संन्यास का एलान, घरेलू क्रिकेट में झटके 542 विकेट

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। नदीम ने टीम इंडिया की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। नदीम का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा और उन्होंने 542 विकेट झटके। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद नदीम अब विदेशी टी-20 लीगों में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।
नदीम ने किया रिटायरमेंट का एलान
शाहबाज नदीम ने भारत की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2019 में किया था। नदीम को टीम इंडिया की ओर से सिर्फ दो ही टेस्ट मैचों में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट झटके। नदीम भारतीय टीम से साल 2021 से बाहर चल रहे थे। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नदीम टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेटर ने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया।
घरेलू क्रिकेट में दमदार रहा नदीम का रिकॉर्ड
शाहबाज नदीम का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा। उन्होंने 140 मैचों में कुल 542 विकेट अपने नाम किए। नदीम ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कुल 28 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं, एक इनिंग में नदीम ने सात बार 10 विकेट भी झटके।
आईपीएल नीलामी में नहीं मिला था खरीदार
दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की तरफ से खेल चुके नदीम को आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। भारतीय स्पिनर इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था। इंडियन प्रीमियर लीग में नदीम ने 72 मैचों में 48 विकेट झटके।
विदेशी लीगों में मचाएंगे धमाल
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नदीम का कहना है कि वह युवा क्रिकेटर्स को मौका देना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अब वह विदेशी टी-20 लीग पर फोकस करना चाहते हैं। नदीम ने अपना आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी 2024 में राजस्थान के खिलाफ खेला।