Bihar Board : तय हुई टॉपर्स के इंटरव्यू की तारीख, जानें कब घोषित हो सकता है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब जल्द ही नतीजों का एलान होगा। इसी क्रम में ताजा अपडेट यह आ रही है कि बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए टॉपर्स का इंटरव्यू 11 मार्च, 2024 से लिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंटरमीडिएट की कांपियों की जांच पूरी हो गई है। वहीं, अब आगामी ग्यारह मार्च से मेधावियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके बाद नतीजों का एलान किया जाएगा। हालांकि, स्टूडेंट्स इस बात को बिल्कुल न भूलें कि बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट की डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं रिलीज की गई है। बोर्ड ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि परिणामों का एलान कब होगा। इसलिए स्टूडेंट्स को सही अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
बता दें कि बिहार बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से नतीजे देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब इंटरमीडिएट अंतिम परीक्षा परिणाम लिंक ओपन करें। अब अपनी क्रेंडिशियल्स दर्ज करें। इसके बाद लॉग इन करें और अपना रिजल्ट जांचें।
साल 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम 21 मार्च, 2024 को जारी किए गए थे। वहीं, 10वीं के नतीजे 31 मार्च, 2024 को घोषित किए गए थे। इस साल भी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नतीजों का एलान हो सकता है।