न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट से पहले लगा तगड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल; बेन सियर्स करेंगे रिप्लेस

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। कीवी टीम को दूसरे टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज विलियम ओ रुड़के चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके विकल्प के रूप में बेन सियर्स को शामिल किया गया है।
ओ रुड़के को पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी और स्कैन्स से पुष्टि हुई कि उनके बाएं पैर के हैमस्ट्रिंग में दर्द है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, ”न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ रुड़के स्कैन्स के खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।”
वेगनर को किया गया रिलीज
न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में यह भी खुलासा किया गया कि वेगन को योजना के मुताबिक स्क्वाड से रिलीज किया जाएगा। बयान में कहा गया, ”नील वेगनर को योजना के मुताबिक क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले स्क्वाड से रिलीज किया जाएगा।”
नील वेगनर ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट से पूर्व ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में टीम के साथ थे और सब्स्टीट्यूट फील्डर की भूमिका भी निभाई थी। वेगनर ने 64 टेस्ट में 260 विकेट चटकाए।
कॉनवे भी बाहर
न्यूजीलैंड ने साथ ही खुलासा किया है कि डेवोन कॉनवे को अंगूठे की सर्जरी करानी होगी, जो उन्हें टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान लगी थी। इसके कारण डेवोन कॉनवे कम से कम आठ सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। डेवोन कॉनवे की जगह न्यूजलैंड ने हेनरी निकोल्स को शामिल किया था।